न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर के गोपाल मैदान से रविवार को विंटेज कार बाइक रैली निकली। इस विंटेज कार बाइक रैली को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि टाटा स्टील द्वारा आयोजित विंटेज कार प्रदर्शनी व रैली में इस साल सहभागिता बढी है। इस साल रांची और कोलकाता से भी गाड़ियां आई हैं। ओडिशा के क्योंझर से भी विंटेज कार आई है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को हर साल जारी रखेंगे। कार्यक्रम में टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी भी मौजूद थे। उन्होंने भी आयोजन की तारीफ की। विंटेज कार बाइक रैली में इस साल पुराने मॉडल की साइकिल भी शामिल की गई हैं। इसके अलावा साल 1926 से लेकर साल 19 83 तक में निर्मित कार और बाइक शामिल हैं।
गोपाल मैदान से निकलकर यह कार बाइक रैली शहर के विभिन्न सड़कों पर घूमी। लोगों ने रैली का आनंद उठाया। गोपाल मैदान में भी रविवार को सुबह लोग पहुंचे थे और विंटेज कार और बाइक देखी। गौरतलब है कि शनिवार को गोपाल मैदान में विंटेज कार और बाइक की प्रदर्शनी लगाई गई थी प्रदर्शनी में भी हजारों लोग पहुंचे थे।
इसे भी पढ़ें-बर्मामाइंस में एटीएस और पुलिस की संयुक्त छापामारी शहर के किसी चर्चित व्यक्ति की हत्या की योजना बना रहे चार हत्यारे गिरफ्तार+ वीडियो
Pingback : सिदगोड़ा के संताल जाहेरगढ़ में धूमधाम से मनाया गया बाहा पर्व, लोक गीत व संगीत का बंधा समां +वीडियो