न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो से रविवार को बिष्टुपुर में लायर्स डिफेंस के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। इस मुलाकात में सांसद विद्युत वरण महतो को सांसद रत्न से सम्मानित होने पर अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई दी। अधिवक्ता दिवस के दिन 3 दिसंबर को सांसद विद्युत वरण महतो ने अधिवक्ताओं को एंबुलेंस देने की बात कही थी। इसे जल्द क्रियान्वित करने को लेकर लायर्स डिफेंस के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से बात की। सांसद ने लायर्स डिफेंस के अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि जल्द ही उन्हें एंबुलेंस दी जाएगी। प्रक्रिया चल रही है। सांसद से हुई इस मुलाकात में लायर्स डिफेंस के योगेश शर्मा, अध्यक्ष परमजीत कुमार श्रीवास्तव, नवीन प्रकाश, अक्षय कुमार झा, अमित कुमार, विनोद कुमार मिश्रा, परम पति भगत, राजीव रंजन, रमन जी ओझा, चेतन प्रकाश आदि मौजूद थे। इस प्रतिनिधिमंडल में सांसद प्रतिनिधि अधिवक्ता संजीव कुमार भी शामिल थे। अधिवक्ताओं ने सांसद को बुके देकर सम्मानित किया। सांसद ने अधिवक्ताओं को एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने का प्रयास करने का भी वचन दिया।
इसे भी पढ़ें-बागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने की मांग को लेकर निकला विशाल पैदल मार्च
Pingback : स्वयंसेवक शब्द हटाने के लिए होमगार्ड ऑके जवान फिर दिल्ली करेंगे कूच, आमबागान में बैठक कर बनाई रणन
Pingback : गोलमुरी में चिकन पकौड़ा खा रहे कस्टमर पर दुकानदार ने अपने साथियों के साथ हमला कर पत्थर से फोड़ दि