न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में शनिवार को विंटेज कार बाइक प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में 70 विंटेज कार और बाइक में शामिल हैं। टाटा स्टील के अधिकारियों ने बताया कि कुछ विंटेज कार और बाइकें अभी रास्ते में हैं। वह रविवार की सुबह तक गोपाल मैदान पहुंच जाएंगी और रविवार को निकलने वाली विंटेज कार बाइक रैली में शामिल होंगी। विंटेज कार बाइक रैली को रविवार को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन हरी झंडी दिखाकर गोपाल मैदान से रवाना करेंगे। यह रैली गोपाल मैदान से निकलकर भरूचा मेनशन, जुबली पार्क, यूनाइटेड क्लब, सर दोराबजी टाटा पार्क, कीनन स्टेडियम होते हुए सेंट जॉर्ज चर्च तक पहुंचेगी। टाटा स्टील के अधिकारियों ने बताया कि विंटेज कार बाइक प्रदर्शनी में ऐसी कारें और बाइकें हैं जो साल 1926 से लेकर साल 1983 तक निर्मित की गई हैं। यह कार और बाइक जमशेदपुर के अलावा रांची, चाईबासा, कोलकाता और क्योंझर से आई हैं।
सबसे पुरानी कार साल 1926 में बनी हुई आस्टिन सेवन है। टाटा स्टील ने विंटेज कार बाइक प्रदर्शनी और रैली की शुरूआत साल 2022 से की थी। साल 1983 में बनी फिएट भी प्रदर्शनी की शोभा बढ़ा रही है। इस प्रदर्शनी में आई कारों और बाइकों को देखने के लिए शहर के लोग उमड़ पड़े।
इसे भी पढ़ें-सियासी सूरमाओं ने शुरू की जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के राजनीतिक दंगल की तैयारी, जोड़-तोड़ शुरू
Pingback : टाटानगर आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज के पास ट्राली बैग में बरामद की रॉयल सन गोल्ड व्हिस
Pingback : बागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने की मांग को लेकर निकला विशाल पैदल मार्च -