न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो नगर निगम की गाड़ी के सफाई कर्मियों को 2 महीने से वेतन नहीं मिला है। नगर निगम के 13 सफाई कर्मियों ने नगर निगम के सामने शनिवार को धरना प्रदर्शन किया और मांग की कि उनको वेतन दिया जाए। वह लोग 1 साल 3 महीने से काम कर रहे हैं। लेकिन, अभी तक ना तो उनका पीएफ काटा जा रहा है। ना ही ईएसआईसी का लाभ मिल रहा है। सफाई कर्मियों का कहना है कि वेतन देने की मांग पर ठेकेदार कहता है कि जब उनका बिल पास होगा तब देंगे। यही नहीं ठेकेदार नौकरी से निकालने की भी धमकी देता है। बोलता है कि ड्यूटी पर मत आइए। लोगों का कहना है कि उन्हें नियमित वेतन मिलना चाहिए। लोगों ने मामले की जांच कर आरोपी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने और उनका वेतन दिलाने की मांग की है।