Home > Jamshedpur > जुबली पार्क गेट के पास जुस्को के टॉयलेट में मग की जगह मोबिल आयल के बड़े-बड़े डिब्बे, नलों से हमेशा गिरता रहता है पानी

जुबली पार्क गेट के पास जुस्को के टॉयलेट में मग की जगह मोबिल आयल के बड़े-बड़े डिब्बे, नलों से हमेशा गिरता रहता है पानी

स्वच्छता के मानकों पर खरा नहीं उतर रहा जुबली पार्क गेट के पास स्थित जुस्को का टॉयलेट
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर :
साकची में जुबली पार्क गेट के पास स्थित टीएसयूआईएसएल !(जुस्को) का टॉयलेट स्वच्छता के मानकों पर खरा नहीं उतर रहा है। टॉयलेट में तमाम कमियां हैं। टॉयलेट के नल ठीक नहीं हैं। सभी टैप से पानी गिरता है। इससे टॉयलेट जाने वालों को बड़ी दिक्कत आ रही है। टॉयलेट के अंदर गिरे पानी की छीटें लोगों के कपड़ों पर पड़ रही हैं। उनके कपड़े अपवित्र हो जाते हैं। यही नहीं टॉयलेट के अंदर मोबिल के बड़े-बड़े खाली डिब्बे काट कर रखे गए हैं। इसका प्रयोग करने में लोगों को सहूलियत नहीं हो रही है। लोगों का कहना है कि टॉयलेट का प्रयोग करने के एवज में ₹10 प्रति व्यक्ति लिए जाते हैं। लेकिन, वैसी सुविधा इस टायलेट में नहीं है।

जुबली पार्क गेट पर स्थित टॉयलेट के टैप से लगातार गिरता पानी

नागरिक सुविधाओं के लिए कभी जुस्को का नाम हुआ करता था और टॉयलेट में अच्छी सुविधा थी। टॉयलेट में साफ-सफाई भी रहती थी। लेकिन जब से इसका काम सुलभ शौचालय को दिया गया है। टॉयलेट की सुविधाएं लगभग खत्म हो गई हैं। साकची के रामलीला मैदान के रहने वाले राहुल गुप्ता का कहना है कि वह मंगलवार को टॉयलेट गए थे। तो वहां बड़े पैमाने पर कुप्रबंध देखने को मिला। बिष्टुपुर के रामदास कहते हैं कि टॉयलेट के अंदर छोटे मग रखे जाने चाहिए। लोग इसका सुविधा पूर्वक प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन इसकी जगह बड़े बड़े डिब्बे काट कर रखे जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। उनका कहना है कि जुस्को के टॉयलेट में कुप्रबंध समझ में नहीं आ रहा है। ठेकेदार की नासमझियों के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
इसे भी पढ़ें –कमर कसने में जुटे जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के सियासी दंगल के सूरमा

You may also like
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!