न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सर्वजन पेंशन योजना में पिछड़े प्रखंडों और अंचलों में 15 से 20 फरवरी तक विशेष कैंप लगाया जाएगा। इन विशेष कैंप में सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों को लाकर उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा। इसे लेकर जागरूकता रथ रवाना किया गया है। साकची स्थित डीसी ऑफिस से मानगो अंचल, जमशेदपुर अंचल और मानगो प्रखंड क्षेत्र में शिविर के प्रचार प्रसार के लिए सोमवार को जागरूकता रथ को सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक नेहा संजना खलको ने हरी झंडी देकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को एसडीओ घाटशिला घाटशिला प्रखंड और मुसाबनी प्रखंड से 1-1 जागरूकता रथ रवाना करेंगे। जो वहां होने वाले विशेष शिविर का प्रचार प्रसार करेंगे। उन्होंने बताया कि अधिकतर प्रखंडों में सर्वजन पेंशन योजना के तहत 100% काम हो चुका है। जो पिछड़े प्रखंड हैं, उनमें 15 से 20 फरवरी तक शिविर लगाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें –उत्पाद विभाग ने उलीडीह में छापामारी कर 3 अवैध शराब गोदाम पकड़ा, कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज
a special camp will be organized in the backward blocks from February 15 to 20, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, the chariot leaves from the DC office in Sakchi., Under the Sarvajan Pension Yojana, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, सर्वजन पेंशन योजना में पिछड़े प्रखंडों में 15 से 20 फरवरी तक लगेगा विशेष कैंप, साकची स्थित डीसी ऑफिस से जागरुकता रथ रवाना