न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई इलाके में सार्वजनिक स्थल पर पेशाब करना दंडनीय अपराध घोषित कर दिया गया है। सार्वजनिक स्थल पर शौच करते या पेशाब करते पाए जाने पर आईपीसी की धारा 269, 270 और 336 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। जो लोग सार्वजनिक स्थल पर पेशाब या शौच करते पाए जाएंगे। उनकी रात हवालात में कट सकती है। यही नहीं उन पर ₹500 का जुर्माना भी लगाया जाएगा। एसडीओ पीयुष सिन्हा के निर्देश पर शनिवार को जुगसलाई नगर परिषद के कर्मचारियों ने लोगों को इस नियम और सजा से अवगत कराया। इस दौरान 7 लोग सार्वजनिक स्थल पर पेशाब करते पकड़े गए। इन्हें नियमों में ढील देते हुए साढ़े 700 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। लेकिन, हिदायत दी गई है कि अब आगे से अगर सार्वजनिक स्थल पर पेशाब करते पकड़े गए तो ₹500 से कम जुर्माना नहीं होगा। यही नहीं आईपीसी की धारा के तहत कार्रवाई होगी। इसके तहत आरोपी की रात हवालात में कटेगी।
इसे भी पढ़ें-टाटा मोटर्स के इंडस्ट्रियल रिलेशन ऑफिसर दीपक कुमार का पुणे तबादला, ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देने का है आरोप
fine separately, If you urinate in a public place in Jugsalai area, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, you will spend the night in jail, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, जुगसलाई इलाके में सार्वजनिक स्थल पर पेशाब किया तो हवालात में कटेगी रात, जुर्माना अलग से