न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया पार्क के पास एक मारुति वैन में शनिवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगने से वैन धू धू कर जलने लगी। जब वैन में आग लगी तो वहां से गुजर रहे एक युवक ने वैन में बैठे ड्राइवर से कहा भागो-वैन में आग लग गई है। इसके बाद ड्राइवर जल्दी से गेट खोलकर उतर गया। ड्राइवर ने देखा कि उसकी वैन धू धू कर जल रही थी। वैन में आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। किसी ने अग्निशमन विभाग को सूचना दे दी। पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। लोगों का कहना है कि अगर ड्राइवर को जानकारी नहीं दी जाती तो वह खिड़की लाक कर अंदर बैठा था। उसके साथ हादसा हो सकता था।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, the driver narrowly escaped, The van parked on the roadside near Bhatia Basti in Kadma was gutted, एमजीएम में भर्ती, कदमा में भाटिया बस्ती के पास सड़क किनारे खड़ी वैन धु धू कर जली, जमशेदपुर न्यूज़, बाल-बाल बचा ड्राइवर