Home > India > फिर भाप से दौड़ेगी ट्रैन, भारत में दिसंबर तक दौड़ने लगेगी हाइड्रोजन ट्रेन, जाने क्या होती है हाइड्रोजन ट्रेन

फिर भाप से दौड़ेगी ट्रैन, भारत में दिसंबर तक दौड़ने लगेगी हाइड्रोजन ट्रेन, जाने क्या होती है हाइड्रोजन ट्रेन

न्यूज़ बी रिपोर्टर, दिल्ली : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि भारत में हाइड्रोजन ट्रेन चलाने की तैयारी तेजी से चल रही है। इसी साल दिसंबर तक यह हाइड्रोजन ट्रेन देश की पटरी पर दौड़ने लगेगी। इस ट्रेन की डिजाइन और निर्माण भारत में ही होगा। इस पर प्रयोग चल रहा है। सबसे पहली हाइड्रोजन ट्रेन कालका शिमला हेरिटेज सर्किट पर चलेगी। इसके बाद हाइड्रोजन ट्रेन का अन्य स्थानों पर विस्तार किया जाएगा। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि इस बार के बजट में हरित विकास पर ध्यान दिया गया है। देश के अलग-अलग 8 वोटों पर हाइड्रोजन ट्रेन को चलाने की योजना है। हाइड्रोजन ट्रेन इंधन सेल का प्रयोग करेगी। जो कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन नहीं करती इससे शून्य कार्बन उत्सर्जन होगा। ट्रेन शोर कम करती है और इस से निकाल के रूप में केवल भाप और संघनित पानी निकलता है। ट्रेन 140 किलोमीटर से लेकर 1000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।
यह भी पढें – महीने में 30 हजार रुपए कमाने वाले व्यक्ति को भी टैक्स देने पर किया गया मजबूर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बजट पर दी प्रतिक्रिया

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!