न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कदमा में डीबीएमएस ऑडिटोरियम में सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में सरायकेला जिले के भूमि संरक्षण पदाधिकारी विजय कुजूर नहीं पहुंचे। इस पर उन्हें शोकाज किया गया है। विजय कुजुर पूर्वी सिंहभूम में भी जिला संरक्षण जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी के चार्ज में हैं। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर में डीप बोरिंग को लेकर लंबे समय से भुगतान से संबंधित मामलों का निष्पादन नहीं होने पर जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी से जवाब तलब किया। इस पर पता चला कि जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी नहीं हैं। इसके बाद सीएम काफी नाराज हुए और शो काज करते हुए विजय कुजूर के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी पूरी ईमानदारी से काम करें। फंड की कोई कमी नहीं है। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 20 साल में झारखंड में सिर्फ खेल खेला गया है। हम गोल नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि अब राज्य में 24 घंटे बिजली पानी की सुविधा, सिंचाई की समुचित सुविधा और सड़कों की व्यवस्था बेहतर व्यवस्था हो जानी चाहिए। इसके लिए अधिकारियों को तेजी से काम करना होगा। उन्होंने कहा कि योजनाओं पर लाखों करोड़ों रुपए निवेश होने के बाद भी उसका कोई डेटाबेस नहीं है। यह चिंता की बात है। अधिकारी इसे गंभीरता से लें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से पूछा कि कोई ऐसी योजना बताएं, जिसे पूरे देश में आदर्श के रूप में स्वीकार किया गया हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपनी योजनाओं को इतना सफल बनाएं कि वह पूरे देश में मिसाल बन जाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं को त्वरित गति से पूरा करें। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना में हर 6 महीने में सर्वे करने, विद्यार्थियों को शिक्षा ऋण उपलब्ध कराने में विशेष ध्यान देने, स्कूलों से ड्रॉपआउट बच्चों को सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना से जोड़कर विद्यालयों में नामांकन कराने और वृद्धों को सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। साथ ही निर्देश दिया कि भूमि से संबंधित विवादों को निपटाने के लिए अधिकारी नियमित रूप से राजस्व न्यायालय लगाएं और मादक पदार्थों की अवैध तस्करी की जाए। बैठक में परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक सरयू राय, विधायक इचागढ़ सविता महतो, पोटका के विधायक संजीव सरदार, डीजीपी नीरज सिन्हा, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव अबू बकर सिद्दीक पी, सचिव अमिताभ कौशल, सचिव कृपानंद झा, आईजी अमोल होमकर, डीआईजी कोल्हान अजय लिंडा आदि मौजूद थे।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Show work to Seraikela's District Land Conservation Officer Vijay Kujur for not reaching the Chief Minister's review meeting, एमजीएम में भर्ती, मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचने पर सरायकेला के जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विजय कुजूर को शो काज