न्यूज़ बी रिपोर्टर, दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री भाजपा नेता अमित शाह शनिवार को कर्नाटक के दौरे पर हैं। अमित शाह कर्नाटक के हुबली धारवाड़ और बेलगावी में रोड शो करेंगे। यात्रा के दौरान गृहमंत्री की बेलगावी जिले के कित्तूर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा होगी। भाजपा कर्नाटक में पकड़ मजबूत बनाने की कवायद में जुट गई है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए रणनीति तैयार की जा रही है। विपक्ष के बड़े नेताओं को भी साधने की कवायद चल रही है। कर्नाटक में पार्टी के विस्तार पर अमित शाह का फोकस है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि केंद्रीय मंत्री कर्नाटक के दौरे पर सबसे पहले केएल के बीवीबी कॉलेज के सालाना समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद एक इनडोर स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे और तब धारवाड़ में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला का शिलान्यास भी करेंगे।
यह भी पढें – धनबाद के अस्पताल में लगी भीषण आग की घटना के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिए जांच के आदेश, डाक्टर व परिवार के 6 लोगों की दम घुटने से मौत
Pingback : जाकिर नगर रोड नंबर 7 में स्वीडन का झंडा जलाने और कुरान जलाए जाने के विरोध में जुलूस निकालने वालों प