Home > Jamshedpur > CM के दौरे को लेकर DC ने की बैठक, गुड़ाबांधा समेत सभी प्रखंडों से ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ के आवेदनों मांगा हिसाब

CM के दौरे को लेकर DC ने की बैठक, गुड़ाबांधा समेत सभी प्रखंडों से ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ के आवेदनों मांगा हिसाब

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 30 और 31 जनवरी को पूर्वी सिंहभूम जिले के दौरे पर आ रहे हैं। इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। डीसी विजया जाधव ने कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार की शाम जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त सभी आवेदनों का पूरा हिसाब किताब रखें। जिन आवेदनों का अब तक निस्तारण नहीं हुआ है उसको 30 जनवरी से पहले निस्तारित कर लें।

यह भी पढें – जुगसलाई नगर पालिका ने इधर-उधर कचरा फेंकने वालों से वसूला 1200 रुपए जुर्माना

अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह पटमदा, बोड़ाम, गुड़ाबांधा, घाटशिला और डुमरिया समेत सभी प्रखंडों में जितने आवेदन लंबित हैं। उनकी सूची फौरन भेजें। बताएं कि किस प्रखंड में कितने आवेदन लंबित हैं। इसके अलावा सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, झारखंड राज्य फसल राहत योजना आदि की भी समीक्षा की गई। बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी, एडीएम विधि व्यवस्था एनके लाल, डीआरडीए के निदेशक सौरभ सिन्हा, धालभूम एसडीओपी पीयूष सिन्हा, एनईपी की निदेशक ज्योत्सना सिंह, डीसीएलआर रविंद्र गागराई, एसडीओ घाटशिला सत्यवीर रजक आदि मौजूद थे।

You may also like
Gurabanda: बनमाकड़ी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में नहीं पहुंचे खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी, जिला परिषद सदस्य करेंगे शिकायत
Jamshedpur: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार, जिले में 9 प्रखंडों की 9 पंचायतों व 2 नगर निकाय में हुआ शिविर
बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में 7 नवंबर को आएंगे मुख्यमंत्री, आयोजित होगा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!