न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : प्रदेश के परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन की तबीयत रविवार को अचानक बिगड़ गई। इस पर उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया है। बताते हैं कि उन्हें डायबिटीज का कुछ प्रॉब्लम हुआ था। डॉक्टर इलाज में जुटे हुए हैं। परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री को देखने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता टीएमएच पहुंचे और उनका हालचाल लिया। इसके अलावा झामुमो के वरिष्ठ नेता शेख बदरुद्दीन भी टीएमएच गए और परिवहन मंत्री का स्वास्थ्य जाना।