न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आजाद नगर में गुरुवार को अस्तुरा बाजी हुई थी। ऑटो चालक मोहम्मद शहबाज को अस्तुरा मारा गया था। इस मामले में शाहनवाज खान उर्फ छोटू बच्चा गुलरेज, खट्टा सोनू आदि का नाम आया था। इस मामले में आजाद नगर का रहने वाला मोहम्मद शब्बीर पीड़ित की तरफ से पैरवी कर रहा था। आरोप है कि इसी को लेकर उसे गोली मारी गई है। मोहम्मद शब्बीर को 4 गोलियां लगी हैं। इसमें से एक गोली सीने पर लगी है। शब्बीर की हालत टीएमएच में गंभीर बताई जा रही है। आरोप है कि जिन लोगों ने कल ऑटो चालक को उस तरह मारा था। उन्हीं का नाम इस गोलीकांड में आ रहा है।
परिवार के लोगों का कहना है कि शाहनवाज खान उर्फ छोटू बच्चा, शादाब, गुलरेज, खट्टा सोनू, दानिश और रिंकू इस घटना के पीछे हैं। बताते हैं कि उस्तराबाजी में घायल मोहम्मद शाहबाज के भाई साबिर ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता बबलू नौशाद का नाम लिया था। परिवार के लोगों का कहना है कि इसी के बाद बबलू नौशाद ने साबिर को फोन किया और कहा कि वह उस बयान को हटवाए। इस मामले में पीड़ित पक्ष आज एसएसपी ऑफिस में शिकायत करने भी गया था।
शब्बीर पीड़ित पक्ष की मदद कर रहे थे। मोहम्मद फिरोज ने बताया कि शाम को जाकिर नगर रोड नंबर 10 के पास मोहम्मद शब्बीर कैरम खेल रहा था। कैरम खेलने के बाद शब्बीर जैसे ही बाहर निकला और सहेली टेलर की दुकान के पास पहुंचा। तभी उस पर गोली चलाई गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग और शब्बीर के दोस्त घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस भी पहुंची। शब्बीर को टीएमएच में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मोहम्मद फिरोज का कहना है कि अब उन्हें भी इस मामले में धमकी दी जा रही है। मोहम्मद फिरोज का कहना है कि इस घटना के पीछे कांग्रेस के नेता बबलू नौशाद ही मास्टरमाइंड हैं।