Home > Lifestyle > पाइप लाइन बिछाने के लिए गड्ढा हो तो सड़क निर्माण भी कराए एजेंसी, डिप्टी मेयर ने दिया ठेकेदार को निर्देश

पाइप लाइन बिछाने के लिए गड्ढा हो तो सड़क निर्माण भी कराए एजेंसी, डिप्टी मेयर ने दिया ठेकेदार को निर्देश

डिप्टी मेयर ने पाइप लाइन बिछाने का काम करने वाली एजेंसी व नगर निगम के अधिकारियों के साथ की बैठक
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : रांची नगर निगम में हर घर जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। यह काम एलएनटी, नागार्जुन और जिंदल नामक कंपनियां करा रही हैं। लोगों की शिकायत है कि यह कंपनियां पाइप लाइन बिछाने के लिए गड्ढा करती हैं और इसे वैसे ही छोड़ देती हैं। इससे हादसे हो रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने मंगलवार को रांची नगर निगम के कार्यालय में एक मीटिंग की। इस मीटिंग में पाइप लाइन बिछाने का काम करने वाली एजेंसियों के अधिकारियों के अलावा नगर निगम के इंजीनियर व अधिकारी भी मौजूद थे।
एजेंसियों पर भड़के डिप्टी मेयर
डिप्टी मेयर ने एजेंसियों की बदइंतजामी और गुणवत्ताहीन काम पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि एजेंसियां ठीक से काम करें। जहां पाइपलाइन बिछाएं वहां गड्ढा भरें और सड़क निर्माण भी करें।

यह भी पढें – उत्तराखंड के जोशीमठ में आज ध्वस्त किए जाएंगे एक दूसरे पर झुक गए दो होटल, अधिकारी किए गए तैनात

जिन इलाकों में काम हो, वार्ड पार्षद को भी दें सूचना
उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में पाइप लाइन बिछाई जा रही है इसकी जानकारी नगर निगम को भी दें और संबंधित वार्ड पार्षद को भी बताएं। ताकि अगर वहां नाली और सड़क का काम होना है तो इसे रोक दिया जाए और पाइपलाइन बिछाने के बाद ही नाली सड़क का काम हो। सूचना नहीं मिलने से वार्ड पार्षद नाली सड़क का काम करा देंगे और बाद में पाइप लाइन बिछाने के लिए इसे तोड़ना होगा। इससे नगर निगम के पैसे और श्रम की बर्बादी होगी।
एक महीने के अंदर पूरा करें काम
एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह एक महीने के अंदर पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा करें और इसके बाद सड़क निर्माण भी कराएं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!