न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर के पूर्व भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा के बेटे टिंकू मिश्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना की सूचना मिलने के बाद सीतारामडेरा थाना पुलिस चंद्र शेखर मिश्रा के भालूबासा इंदिरा नगर स्थित घर पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते हैं कि टिंकू मिश्रा टाटा ब्लूस्कोप कंपनी में ठेकेदार था। वह कई दिनों से तनाव में था।
यह भी पढें – एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच-33 पर बालिगुमा के आगे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल
सोमवार की सुबह जब को मिश्रा अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजन वहां पहुंचे और कमरा खोला तो देखा कि टिंकू की लाश फंदे से लटक रही है। घटना जंगल में आग की तरह पूरे शहर में फैल गई। भाजपा नेता चंद्रशेखर मिश्रा के घर पहुंचे और परिवार के लोगों को ढाढस बंधाया।