क्षेत्र में होगा मरम्मत का काम
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल छोटा गोविंदपुर के तहत शुक्रवार को मरम्मत का काम होगा। बिजली पावर सब स्टेशन छोटा गोविंदपुर के 11केवी गोविंदपुर फीडर औरबिजली पावर सब स्टेशन आस्था के 11केवी मोहरदा फीडर में लाईन की मरम्मत होगी।इसके अलावा, रखरखाव का काम, जम्पर , ट्रांसफार्मर, एबी स्विच, कनेक्टर आदि की साप्ताहिक मरम्मत का काम होगा। इस कारण इन सभी फीडरों से विद्युत आपूर्ति सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक बंद रहेगी।
ये भी पढ़ें –बिष्टुपुर के डायग्नल रोड पर विवादित दुकान का ताला तोड़कर दबंगों ने कर लिया कब्जा, महिला पर तानी पिस्टल
छोटागोविन्दपुर, शेषनगर, कैलाशनगर, पटेलनगर, बालाजी नगर, रांची रोड, विवेकनगर, सिंगल, खैरबनी, अमलतास सिटी, धानचटानी, लोयावासा, बुरुडीह, केसिकुदर, खखड़ीपाड़ा अर्जुन कॉलोनी, आशु कॉलोनी, दीपा कॉलोनी, मोहरदा बस्ती, मुराकाठी बस्ती, बिरसानगर जोन नंबर 3 काली मंदिर, गणेश मन्दिर, हरि मंदिर, शक्ति नगर, वास्तु विहार, संथाल बस्ती, त्रिवेणी रेसीडेंसी वाटिका, सारा अपार्टमेंट तथा मोहरदा वेस्ट आदि।