न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के डिंडी रोड के रहने वाले अविनाश कुमार के घर शनिवार की देर रात चोरों ने धावा बोला। चोर यहां से 50 हजार रुपए कीमत के जेवर और नकदी पार कर ले गए हैं। इस मामले में बर्मामाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
यह भी पढें – नए साल पर हर तरफ हर सुबह उल्लास का समां, सैलानियों से गुलजार हुए पिकनिक स्पॉट्स
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के समय परिवार के लोग घर पर सो रहे थे। पुलिस का कहना है कि चोर कैसे घर में घुसे इसकी जांच की जा रही है। घर का दरवाजा टूटा हुआ नहीं पाया गया।