करारी पुलिस ने 15, 15 हजार के दो इनामिया ठगों किया गिरफ्तार
इमरान हैदर रिजवी कौशांबी। 15, 15 हजार के दो इनामिया अभियुक्त को करारी पुलिस ने किया गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे थे करोड़ों रुपए, एएसपी सीओ ने प्रेस वार्ता कर घटना का किया खुलासा, पुलिस ने दोनो को न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।