न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोलमुरी और बेल्डीह गोल्फ कोर्स में चल रही टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2022 में गुरुवार को तेलंगाना के विकाराबाद के मोहम्मद अजहर शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्होंने शिव कपूर और कपिल कुमार को दूसरे नंबर पर धकेल दिया है। मोहम्मद अजहर ने 5 अंडर 67 अंक प्राप्त कर दूसरे राउंड में बढ़त हासिल की। तीन करोड़ रुपए की इनामी राशि वाले इस चैंपियनशिप में बढ़त बनाने वाले मोहम्मद अजहर बूटी गोल्फ की तरफ से खेलते हैं। वह पेशेवर खिलाड़ी हैं।
यह भी पढें – टाटानगर आरपीएफ ने तत्काल टिकट के साथ टाटानगर रेलवे स्टेशन से एक दलाल को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
बुधवार को चैंपियनशिप के पहले दिन वह तीसरे स्थान पर थे और गुरुवार को उन्होंने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। जबकि चार बार के एशियाई टूर विजेता शिव कपूर 69 के कार्ड के साथ कपिल कुमार के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। जबकि टाटा स्टील पीजीटीआई रैंकिंग में अग्रणी मनु गंडास 68 के स्कोर के साथ रणदीप कोचर और कार्तिक शर्मा के साथ चौथे स्थान पर हैं। जमशेदपुर के गोल्फ खिलाड़ी 48 वें और कुरुश हिरजी 57 वें स्थान पर चल रहे हैं।
Pingback : आजाद नगर के कबीर मेमोरियल स्कूल के पास रहने वाली महिला के कान का बाला व अंगूठी ले उड़े बदमाश, पुलिस
Pingback : चिक्कारंगप्पा एस ने सीजन एंडिंग टाटा स्टील टूर चैम्पियनशिप के अंतिम दिन बाज़ी मारी – News Bee