न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने गुरुवार को जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर साकची गोल चक्कर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस मौके पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष सुमित महतो खुद मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि उन्हें ऑटो चालक, व्यापारी, दुकानदार और आम जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। लोग हस्ताक्षर कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि लोगों के हस्ताक्षर करा कर एक मांग पत्र के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा।
यह भी पढें – दिल्ली के कपिल कुमार ने टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप के पहले राउंड में शीर्ष पर लगाई छलांग
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता की भावनाओं का ख्याल रखते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की ओर पहल करेंगे। इस मौके पर कई भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
Pingback : एसयूसीआईसी ने जल्द नियोजन नीति बनाकर खाली पदों को भरने की मांग को लेकर साकची में डीसी ऑफिस पर किय