न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : रेलवे ने बागबेड़ा में रेलवे की जमीन पर बनी दुकानों पर बुलडोजर चला दिया। 26 दुकानों को तोड़ दिया गया है। सभी दुकानें जमींदोज कर दी गई हैं। आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि यह दुकानें रेलवे की जमीन पर बनी थीं। रेलवे के लैंड डिपार्टमेंट ने जांच कर इन सभी दुकानों को अतिक्रमण घोषित किया था। इसके बाद बुधवार को मजिस्ट्रेट तैनात हुए। इसके बाद, बुधवार को आरपीएफ ने बुलडोजर लगाकर दुकानों को तोड़ दिया। इस मौके पर वहां आरपीएफ के जवान तैनात किए गए थे।