न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची में पत्ता मार्केट के दुकानदारों को अभी तक दुकान लगाने की जगह जिला प्रशासन की तरफ से नहीं दी गई है। इसे लेकर पत्ता मार्केट के दुकानदार अन्य स्ट्रीट फुटपाथ दुकानदारों के साथ शनिवार को डीसी ऑफिस पहुंचे और डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। डीसी को ज्ञापन सौंपकर पत्ता मार्केट के दुकानदारों के लिए स्थान चिन्हित करने की मांग की। साथ ही मांग की गई कि पूरे शहर में स्ट्रीट वेंडर के लिए वेंडर मार्केट बनाया जाए।
पत्ता मार्केट की दुकानदार रूमि देवी ने बताया की वह पत्ता मार्केट में पत्ता बेच कर अपने परिवार का जीवन यापन करती थी। उनको उजाड़ दिया गया। अब उनकी दुकान नहीं लग पा रही है। घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने मांग की कि जिला प्रशासन उनको दुकान के लिए जगह उपलब्ध कराए और लिखा पढ़ी करने के बाद बताया जाए कि किस जगह उन्हें दुकान लगाकर पत्ता बेचना है।
रूमी देवी ने बताया कि जेएनएसी के अधिकारी बोलते हैं कि रामलीला मैदान में दुकान लगाओ। लेकिन कागज कुछ नहीं दे रहे हैं। ऐसे में फिर एक दिन आकर उन्हें उजाड़ दिया जाएगा। इसलिए वह नहीं चाहते कि बिना कागजी कार्रवाई के कहीं बैठें। स्ट्रीट वेंडर ने बताया कि जमशेदपुर में वेंडर मार्केट बनाने के लिए जुबली पार्क गेट के सामने टाटा स्टील से जगह ली गई थी। लेकिन वहां आज तक वेंडिंग जोन नहीं बनाया गया। उन्होंने मांग की कि एक वेंडिंग जोन बनाया जाए। उन्होंने मांग की कि अतिक्रमण को परिभाषित किया जाए। प्रशासन पहुंचकर अतिक्रमण के नाम पर फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ देता है। यह ठीक नहीं है। जो फुटपाथ दुकानदार हैं। उनका सर्वे किया जाए और उनको प्रमाण पत्र जारी किया जा जाए। टाउन वेंडिंग कमेटी ने जिन लोगों को फुटपाथ दुकानदार का सर्टिफिकेट दिया है। उनके लिए वेंडिंग मार्केट निर्धारित की जाए।