फ्लोटिंग सोलर ग्रिड आई-घाट से प्रदुषण को कम करने के साथ ही नाविकों की आय में भी वृद्धि होगी
कड़ा धाम में आने वाले आगंतुक नौकारोहण का उठाएंगे लुत्फ
इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने शुक्रवार को कड़ा के कुबरी घाट में एनर्जी इनोवेशन लान्च पैड के अन्तर्गत नवनिर्मित फ्लोटिंग सोलर ग्रिड आई-घाट (कुबरी घाट) का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि नाविक फ्लोटिंग सोलर ग्रिड आई-घाट का विभिन्न गतिविधियों में उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने आईआईटी कानपुर को इस इनोवेशन के लिए धन्यवाद देते हुए अपेक्षा की कि आईआईटी कानपुर द्वारा इसी प्रकार के नए-नए अभिनव प्रयोग किया जाता रहेगा। उन्होंने फ्लोटिंग सोलर ग्रिड आई-घाट के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
प्रो अंकुश शर्मा ने बताया कि स्टार्टअप अक्वाफ्रंट इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा विकसित किए गए फ्लोटिंग आरसीसी आधारित ये आई-घाट अपने आप में अनूठा प्रयोग है। उन्होंने बताया कि आईआईटी कानपुर के सहयोग और मार्गदर्शन में उत्तर-प्रदेश में आधुनिक तकनीकी के समावेशी प्रयोग के लिए नित नए उदाहरण प्रस्तुत किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार के समर्थन का एक अनूठा उदाहरण आई-घाट प्रोजेक्ट है, जोे कि भारत में अपनी तरह का पहला समाधान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सहयोग से एनटीटी डाटा जैसी वैश्विक तकनीकी कम्पनी का समर्थन और स्टार्टअप अक़्वाफ्रंट इंफ्रास्ट्रक्चर का तकनीकी कौशल जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा। प्रो अंकुश शर्मा ने बताया कि फ्लोटिंग पीवी (सौर सेल) के माध्यम से उत्पन्न ऊर्जा का उपयोग कड़ा धाम में ई-नौकाओं के लिए किया जाएगा। सौर ऊर्जा के उपयोग से न सिर्फ प्रदुषण को कम करने में मदद मिलेगी, बल्कि इससे नौका चालकों की आय में भी वृद्धि होगी। यह कड़ा धाम में आने वाले आगंतुकों को नौका रोहण का एक अलग अनुभव प्रदान करेगा। इसका लाभ कौशाम्बी जनपद को भी मिलेगा। आई-घाट के अगले चरण में फ्लोटिंग आरसीसी का प्रयोग छोटे कृत्रिम तालाब स्थापित करके मछली पालन में भी किया जाएगा। इससे नौका चालकों और उनके परिवारों की आय में और बढोत्तरी हो सकेगी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के विनीत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ रवि किशोर त्रिवेदी, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, उप जिलाधिकारी सिराथू राहुल देव भट्ट सहित अंकुर दास गुप्ता, गौरी बहुलकर, राहुल पटेल आदि गणमान्य उपस्थित रहे।