न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के आमबगान से पुलिस ने सोमवार की रात छापामारी कर छाया नगर के लड्डो भुइयां को गिरफ्तार किया था। लड्डो के पास से 12 पुड़िया ब्राउन शुगर के अलावा शराब और एंड्राइड बरामद हुआ था। टाइगर मोबाइल के जवान सलमान को सूचना मिली थी की आम बागान में ब्राउन शुगर की बिक्री होती है।
इसे भी पढ़ें – कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम की नहीं सुधर पा रही व्यवस्था, काउंटर पर दोपहर 12:30 बजे तक लगी रही भीड़
इस पर उन्होंने साकची थाना प्रभारी को जानकारी दी और साकची थाना प्रभारी के निर्देश पर छापामारी कर लड्डो को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 12 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई थी। पूछताछ में लड्डो ने कुछ और नाम बताए हैं। इनकी तलाश में पुलिस जुट गई है। छापामारी की जा रही है। साकची पुलिस ने लड्डो भुइयां को मंगलवार को एमजीएम अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें – पुलिस ने आम बागान में छापामारी कर बरामद की 12 पुड़िया ब्राउन शुगर, एक को किया गिरफ्तार