सीओ घाटशिला के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जिले में बालू माफिया खूब चांदी काट रहे हैं। अवैध बालू खनन जोरों पर है। प्रशासन इस पर रोक नहीं लगा पा रहा है। शिकायत मिलने के बाद डीसी विजया जाधव ने सभी अंचल अधिकारियों की लगाम कसी है। इसके बाद घाटशिला के सीओ ने बड़ाखुर्शी में तीन ट्रैक्टर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर बरामद किए हैं। ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया है।
पुलिस को ट्रैक्टर सौंप दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर कौन लोग बालू की अवैध निकासी कर रहे हैं।
यह भी पढें – नाइजीरिया की मस्जिद में आतंकी हमला, पेश इमाम समेत 12 लोगों की मौत
जमशेदपुर में भी स्वर्णरेखा नदी घाटों से अवैध बालू निकाला जा रहा है। अवैध बालू निकालकर कपाली के रास्ते इसकी तस्करी हो रही है।