Home > Crime > कौशांबी: चरवा में गौतस्कर मुजफ्फर की 10 करोड़ की संपत्ति कुर्क + वीडियो

कौशांबी: चरवा में गौतस्कर मुजफ्फर की 10 करोड़ की संपत्ति कुर्क + वीडियो

इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : कौशांबी ज़िले के चरवा थाना क्षेत्र के भीटी देह माफी व भिखनापुर गाँव में कौड़िहार से सपा ब्लॉक प्रमुख व कुख्यात गोतस्कर गिरोह के सरगना मुजफ्फर की 10 करोड़ मूल्य की संपत्ति सोमवार को कुर्क कर दी गई। चरवा थाना क्षेत्र के भीटी देह माफी में 6 करोड़ की अमरूद की बाग़ व भिखनापुर स्थित बेशकीमती ज़मीन जिसकी कीमत 4 करोड़ है, पर यह बड़ी कार्रवाई की गई।

प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के चफरी का रहने वाला मुजफ्फर वर्तमान में जेल में बंद है। उसके खिलाफ पिछले साल पूरामुफ्ती में गैंगस्टर के तहत केस दर्ज किया गया था। इस मामले में 13 अन्य भी आरोपी बनाए गए थे। इसी मामले में सोमवार दोपहर प्रयागराज पुलिस प्रशासन ने कुर्की की कार्रवाई की।
गौ तस्कर गिरोह का मुखिया है मुजफ्फर
मुजफ्फर पूरामुफ्ती थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस के मुताबिक, वह अंतरजनपदीय गोतस्कर गिरोह का मुखिया है। उस पर प्रयागराज के अलावा कौशाम्बी, वारणसी, फतेहपुर, भदोही व चंदौली में 31 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से ज्यादातर मामले गोवध अधिनियम के हैं। पिछले साल उसने जेल में रहते हुए ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीता था।
मुजफ्फर का आर्थिक साम्राज्य ध्वस्त
प्रयागराज प्रशासन पहले ही मुजफ्फर गैंग की 12 संपत्तियों पर कार्रवाई कर चुकी है। अगस्त में बम्हरौली उपरहार व खुल्दाबाद के बक्शी बाजार मोहल्ले में कुल सात व अप्रैल में पूरामुफ्ती के बेगम बाजार स्थित पांच भूखंड व मकानों को गैंगस्टर के तहत कुर्क किया गया था। बताया जा रहा है कि इस कार्यवाही से मुजफ्फर गैंग का आर्थिक सम्राज्य लगभग ध्वस्त हो चुका है।

You may also like
सरायअकिल में दुष्कर्म कर ब्लैकमेलिंग के फ़रार आरोपी कथा वाचक की चल अचल संपत्ति होगी कुर्क
मंझनपुर के बाजापुर गांव के पास दारु के नशे में कार चला रहे लोगों ने साइकिल सवार छात्रा को मारी टक्कर, 200 मीटर तक घसीटा
दुष्कर्म के आरोपी की हाईकोर्ट से जमानत ना हो इसलिए जानें कि दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने ऐसा क्या किया कि एसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी के पैरों तले खिसक गई जमीन
महेवाघाट में सरकारी दवाओं के साथ युवक गिरफ़्तार

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!