न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के झारखंड कॉलोनी डिमना बस्ती में नाली नहीं बनने से सड़क पर पानी भरा रहता है। सड़क पर गंदा पानी भरे रहने से इलाके में बीमारी फैल रही है। इलाके के लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार स्वास्थ्य मंत्री व जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता से मामले की शिकायत की उनके प्रतिनिधियों से शिकायत की। इलाके के लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी लगभग साल भर पहले इलाके का जायजा लेने आए थे। आश्वासन दिया था कि नाली निर्माण कराया जाएगा। लेकिन अभी तक नाली निर्माण नहीं हुआ। बगल में कब्रिस्तान है। लोग कब्रिस्तान भी आना-जाना करते हैं और गंदा पानी होने की वजह से अपवित्र होते हैं। इससे और दिक्कत होती है। लेकिन कोई नहीं सुन रहा है। कई बार इलाके के लोग मानगो नगर निगम भी गए। मानगो नगर निगम के विशेष पदाधिकारी से भी बात की। लोगों का कहना है कि जब विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय थे। तो उनसे कई बार मिलकर आवेदन देकर मांग की गई कि इस इलाके में नाली बनाई जाए। उन्होंने आश्वासन भी दिया कि इंजीनियर जाएगा और हालात का जायजा लेकर नाली का निर्माण शुरू कराया जाएगा। लोग इंतजार करते रहे। इस बीच उनका तबादला भी हो गया। इसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव आए। सुरेश यादव और इंजीनियरों से कई बार मिलकर लोगों ने नाली निर्माण के लिए कहा। लेकिन अभी तक इलाके में नाली निर्माण नहीं हुआ है। इससे लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि सड़क पर पानी भरे होने से आवागमन में भी दिक्कत हो रही है। लोगों की मांग है कि नाली निर्माण कराया जाए। इलाके के मोहम्मद रहमत कहते हैं कि लोग उनकी नहीं सुन रहे हैं। साल भर से हम सब चक्कर लगा रहे हैं। अब मानगो नगर निगम का चुनाव हो रहा है। तो लोग वोट मांगने आने लगे हैं। लेकिन नाली निर्माण की बात कोई नहीं कह रहा है।
Due to non-construction of drain in Jharkhand Colony Dimna Basti of Mango, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, many times complaints have been made to the Health Minister, News Bee news, no hearing is being held, the road is filled with dirty water, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़