न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर पुलिस ने टाटा स्टील में नौकरी दिलाने के नाम पर घाटशिला के दाहीगोड़ा के रहने वाले संदीप दास से 25 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। इस मामले में संदीप दास के आवेदन पर बिष्टुपुर थाने में दाहीगोड़ा के ही रहने वाले अभिषेक घोष और ओडिशा के क्योंझर के चंपुआ के रहने वाले कुलमणि ढाल को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने टाटा स्टील कंपनी की फर्जी आईडी कार्ड और फर्जी दस्तावेज आदि बरामद किया है। यही दस्तावेज दिखाकर यह लोग नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे थे। बिष्टुपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को कुलमणि ढाल और अभिषेक घोष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Pingback : टाटा स्टील ने 11 बजे 11 सेकंड में ध्वस्त कर दी 110 मीटर ऊंची चिमनी, जीरो डिग्री पर गिरा कर बनाया विश्व रि