बता दे कि कानपुर नगर से समाजवादी पार्टी के सीतामऊ विधानसभा क्षेत्र से विधायक इरफान सोलंकी और उसके भूमाफिया भाई रिजवान सोलंकी पर इन दोनों पर आगजनी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज इन दोनों भाइयों ने बीते कई वर्षों से गरीब और मजलूम का जीना हराम कर रखा था सपा सरकार में तो इनकी तूती बोलती थी लेकिन सपा सरकार के जाने के बाद भी इन दोनों भाइयों की गुंडई में कोई कमी नहीं आई इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि कानपुर नगर में बीजेपी नेता का इन दोनों भाइयों पर हाथ है क्योंकि इनका उद्देश्य भी जबरन लोगों की जमीन पर कब्जा करना व सरकारी जमीनों को बेचना है ऐसा ही उद्देश बीजेपी नेता का भी है हालांकि इस बीजेपी नेता के द्वारा यह कार्य खुद नहीं किया जाता है यह कार्य उनका बेटा और उसके भाई करते हैं लेकिन किसी ने साच ही कहा है कि जब गरीब मजलूम विधवाओं की बद्दुआ लगती है तो पहाड़ तक नेस्तनाबूद हो जाता है
बताते चलें कि इरफान सोलंकी का जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी स्थित जो पैतृक मकान है उसके ठीक बगल में स्वर्गीय काशीद हुसैन की पत्नी नजीर फातमा एक छोटे से झोपड़े में निवास कर रही थी वह महिला नजीर फातमा का आरोप है कि शुरू से ही सोलंकी परिवार की नजर उन के प्लाट पर इसलिए रही क्योंकि उनका प्लाट ठीक सोलंकी परिवार की बुलंद इमारत के बगल में है पीड़ित महिला का आरोप है कि इस प्लाट को हासिल करने के लिए कई मर्तबा रिजवान सोलंकी ने अपने भाई इरफान सोलंकी के रसूख का प्रयोग करते हुए उनके और उनके बच्चों बेटियो संग मारपीट की लेकिन इरफान सोलंकी के रसूख के कारण कभी इन गरीब मजलूम पर हो रहे अत्याचार का मुकदमा नहीं लिखा गया बीते 7 नवंबर को जब यह महिला एक विवाहित कार्यक्रम में शामिल होने गई थी ठीक उसके जाने के बाद पीछे से इरफान सोलंकी और रिजवान सोलंकी ने साजिश रच के झोपड़े को आग के हवाले कर दिया पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर दी तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने विधवा महिला की बात नही सुनी गई। कारण यह है।की जाजमऊ थाना सोलंकी ब्रदर्स के आगे बौना साबित हो रहा है आखिरकार काफी प्रयास के बाद माननीय योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में मामला आने के बाद जाजमऊ थाने में सोलंकी ब्रदर्स के ऊपर आगजनी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ और जाजमऊ एसओ को सस्पेंड कर दिया गया है। अब पुलिस सोलंकी बर्दर्स को गिरफ्तार करने के लिए इनके घर और ठिकानों पर दबिश दे रही है।
News bee kanpur