न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र के बारी नगर में अवैध बूचड़खाना होने का आरोप हिंदूवादी संगठनों ने लगाया है। हिंदूवादी संगठनों की तरफ से मंगलवार को डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन कर डीसी की अनुपस्थिति में एडीएम एनके लाल को ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में 8 मांगें रखी गई हैं। इनमें कहा गया है कि बारी नगर में अवैध बूचड़खाने चलाए जा रहे हैं। इन पर रोक लगाई जाए और बुलडोजर लगाकर इनको तोड़ा जाए। गोवंश की तस्करी और उनकी हत्या में लगे लोगों के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई हो। धुआं कॉलोनी में पुलिस पीओपी का निर्माण जल्द कराया जाए। बारी नगर इलाके और खडंगाझाड़ में सीसीटीवी लगाया जाए। ताकि पता चले कि गोवंश के कटे हिस्से कौन फेंक रहा है। उन पर कार्रवाई हो। टेल्को थाना शांति समिति एवं केंद्रीय शांति समिति को भंग कर सदस्यों की समीक्षा कर अच्छे लोगों को इसमें रखा जाए। बूचड़खाना संचालित करने वालों पर वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जाए और उन्हें चिन्हित कर जेल भेजा जाए। ज्ञापन देने वालों में भाजपा के अंकित आनंद के अलावा पंकज मिश्रा, विनीत जयसवाल, नितेश कुमार, पिंटू कुमार आदि मौजूद थे।
Hindu organisations gives ATM memorandum check slaughterhouse in Bari Nagar Telco and to install cctv cameras in the area of talcobhari Nagar Jamshedpur Jharkhand, In Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, एमजीएम में भर्ती, टेल्को के बारी नगर में अवैध बूचड़खाना पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठन ने डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन