न्यूज़ बी रिपोर्टर, सैफई : समाजवादी पार्टी के संस्थापक और तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने रामपुर के विधायक आजम खान सैफई पहुंचे हैं। उनके पार्थिव शरीर का दर्शन करने के लिए आए सपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव आजम खान कार से उतरने के बाद लड़खड़ाए तो फौरन आगे बढ़कर अखिलेश यादव ने उन्हें सहारा दिया और मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर तक ले गए। आजम खान के पहुंचते ही मुलायम सिंह का पूरा परिवार भावुक हो गया। आजम खान खुद लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। लेकिन वह मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। गौरतलब है कि आजम खान समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं। जब-जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है। आजम खान को बड़ा मंत्रालय दिया गया है। मालूम हो कि मुलायम सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया था। वह 82 वर्ष के थे। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली थी। आज मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ नेताजी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई में होगा। उनके निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम हस्तियों ने शोक जताया है। मुलायम सिंह यादव 2 अक्टूबर से आईसीयू में थे। उन्हें निम्न रक्तचाप और ऑक्सीजन की कमी की शिकायत में आईसीयू रेफर किया गया था।
Azam reaches saifai to pay tribute to Mulayam Singh Yadav, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Mulayam Singh Yadav News, Samajvadi, UP News, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंचे आजम खान लड़खड़ाए तो अखिलेश ने दिया सहारा