न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के रोड नंबर 14 के रहने वाले ऑटो ड्राइवर मोहम्मद जुनैद को गुलमोहर प्लाजा के पास बाइक सवार तीन युवकों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। जुनैद के पेट में चाकू लगा है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने जुनेद को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। जुनैद ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह परीक्षार्थियों को बैठाकर एनएच 33 पर परीक्षा केंद्र पर छोड़ने गया था। परीक्षा केंद्र से छोड़कर जब वापस आ रहा था तभी तीन बाइक सवारों ने आयशा पेट्रोल पंप से पहले गुलमोहर प्लाजा के पास उसे रोक दिया और उसके पेट में चाकू मार दिया। चाकू लगने से वह बेहोश हो गया। जुनैद ने बताया कि बदमाश उसकी हत्या करना चाहते थे। लेकिन जब लोगों ने शोर मचाया तो छोड़कर फरार हो गया। जुनैद ने पुलिस को बताया कि उनका पड़ोसी वाहिद टाटा स्टील कर्मी है।वाहिद का साढ़ू मोहम्मद ताज 15 दिनों से उस पर मकान बेचने का दबाव बना रहा है। इसको लेकर जुनैद के साथ 15 दिन पहले भी मारपीट की गई थी। जुनैद ने पुलिस को बताया कि इस घटना में वाहिद शहीद और ताज का हाथ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।