न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के बहरा मैदान में रोड नंबर पांच का रहने वाला एक युवक वाकिफ उर्फ शेखर रहस्यमय हालात में लापता हो गया है। घटना की जानकारी आजाद नगर थाने को दे दी गई है। गुरुवार को आजादनगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। युवक वाकिफ अपने घर में 11 सितंबर की रात को था। उसकी मां ने बताया कि सभी लोग रात 10 बजे खाना खाने के बाद सो गए थे। सबसे आखिर में वाकिफ की मां सोई थी। तब तक वाकिफ कमरे में सो रहा था। घर के मेन डोर में ताला लगा कर मां भी सो गई। वाकिफ की मां ने बताया कि 12 सितंबर को सुबह जब वह उठी तो देखा मेन डोर खुला हुआ है। तब उसने कमरे में देखा तो वाकिफ नदारद है। मां ने बताया कि ताले की चाबी अलमारी पर रखी थी। लगता है कि वाकिफ ने खुद ही दरवाजे का ताला खोला और फिर निकल गया। वाकिफ की मां ने बताया कि पहले तो वह लोग रिश्तेदारों के यहां वाकिफ को खोज रहे थे। जब नहीं मिला तो मामले की शिकायत आजाद नगर थाने में की है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। वाकिफ मानगो के न्यु पुरुलिया रोड पर पैदल दिखा है। इसके बाद एक कार पीछे से निकली है और थोड़ा रुकी है और फिर चली गई। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे में वाकिफ नजर नहीं आया। उसकी मां को आशंका है कि वाकिफ के गायब होने के पीछे कार वाले का हाथ हो सकता है।
A youth disappeared from Azadnagar Behra maidan, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, News Bee news, Police is conducting enquiry in Jamshedpur Jharkhand, आजाद नगर थाना क्षेत्र के बहरा मैदान रोड नंबर पांच का युवक रहस्यमय हालात में लापता, जमशेदपुर न्यूज़, तलाश में जुटी आजाद नगर पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज