न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बागबेड़ा के बड़ौदा घाट में प्रतिमा विसर्जन के दौरान बुधवार की रात रेलवे कॉलोनी लाल बिल्डिंग के रहने वाले वरुण चक्रवर्ती नदी की तेज धार में डूबने लगे थे। उनको डूबता देख घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो बड़ौदा घाट के रहने वाले दो युवक नितिन गोस्वामी और गौरव दास वरुण को बचाने के लिए नदी में कूद गए। दोनों युवकों ने मिलकर वरुण चक्रवर्ती की जान बचाई है। उन्हें बाहर निकाला। इन दोनों युवकों की हर तरफ तारीफ हो रही है। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि वह इन दोनों युवकों को सम्मानित करे। कहा जा रहा है कि दुर्गा पूजा के दिन के यही दोनों युवक हीरो हैं। क्योंकि, इन्होंने एक जान बचाई है। लोग प्रार्थना कर रहे हैं कि यह दोनों युवक भविष्य में अच्छे तैराक बने और इसी तरह मानवता को बचाते रहें।