Home > UP > विधायक सिद्धार्थ सिंह ने भेजा मेल तो कौशांबी के अमुरा गांव निवासी राम मिलन का सऊदी से आया शव

विधायक सिद्धार्थ सिंह ने भेजा मेल तो कौशांबी के अमुरा गांव निवासी राम मिलन का सऊदी से आया शव

इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : मंझनपुर ब्लॉक के अमुरा गांव निवासी युवक की हार्ट अटैक के दौरान सऊदी अरब में मृत्यु हो गई थी। उसकी लाश 40 दिन के बाद अपने वतन वापस आई। लाश देख परिजन बिलख पड़े। विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह के निर्देश पर शव को लखनऊ एयरपोर्ट से महिला मोर्चा की कार्यकर्ता ने शव को परिजन तक पहुंचाया। शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।
करारी थाना क्षेत्र के अमुरा गांव निवासी 22 वर्षीय राममिलन आठ माह पहले मजदूरी के लिए सऊदी अरब गया था। 18 अगस्त को राममिलन के साले के पास सऊदी अरब से फोन आया। इसमें बताया गया कि राममिलन की मौत हो गई है। राममिलन की शादी 5 वर्ष पूर्व हुई थी। राममिलन की दो लड़कियां हैं। तीन साल की संध्या और एक साल की संजना। जिनका पालन पोषण अब कैसे होगा या एक परिवार में चिंता का विषय है। राममिलन की लाश 40 दिन के बाद बड़े अथक प्रयास के बाद बुधवार को गांव आई है। विधायक सिद्धार्थ सिंह ने मेल भेजा था। उस मेल को दूतावास ने गंभीरता से लेकर राममिलन के शव को मंगाने के लिए काफी प्रयास किया।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!