न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल ने बुधवार को एमजीएम अस्पताल में सभी हेड ऑफ डिपार्टमेंट के साथ बैठक की। इस बैठक में एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक भी मौजूद थे। एडीएम ने पूरे अस्पताल की व्यवस्था की समीक्षा की। किस विभाग में एसी खराब है। एसी के अलावा अन्य उपकरण जो खराब हैं। उनकी सूची तैयार की गई। एडीएम ने निर्देश दिया कि सभी विभागों के एसी ठीक कराए जाएं। साथ ही हेड ऑफ डिपार्टमेंट को निर्देश दिया गया कि वह मरीजों को आयुष्मान योजना का पूरी तरह से लाभ दें। किसी को कहीं कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। एमजीएम अस्पताल में ड्रेस कोड लागू होगा। इस पर भी चर्चा की गई। साथ ही पार्किंग की व्यवस्था भी चर्चा की गई। अभी भी काफी लोग एमजीएम अस्पताल के अंदर अपने वाहन पार्क कर रहे हैं। इस पर रोक लगाने पर मंथन किया गया। आउटसोर्सिंग स्टाफ में अभी भी कई लोग ड्रेस नहीं पहन रहे हैं। इनके ड्रेस कोड पर भी चर्चा की गई।
ADM law and order held a meeting with Head of Department at MGM Hospital Dress code would be applicable for outsourced employees, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, आउटसोर्स स्टाफ के लिए लागू होगा ड्रेस कोड, एडीएम ने एमजीएम अस्पताल हेड ऑफ डिपार्टमेंट के साथ की मीटिंग, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़
С нашими навес арочный ваш автомобиль будет защищен круглый год.
Еще мы предлагаем:
автомобильные навесы
навес из поликарбоната
навес на дачу
навесы для автомобиля
навес металлический
Больше информации на нашем сайте https://naves-sale.ru