न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बंगाल के खेमा चोली में कुर्मी समाज का आंदोलन खत्म हो गया है। रेलवे ट्रैक जाम कर बैठे लोग चले गए हैं। पश्चिम बंगाल में 3 जिलों के डीएम ने आंदोलनकारियों से बात कर उन्हें ट्रक से हटने को राजी कर लिया। इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू करने कवायद शुरू कर दी गई है। रेलवे के अधिकारी ट्रेनों को चालू करने में लगे हुए हैं। कहा जा रहा है कि रविवार से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।
इन ट्रेनों का रद्द हुआ परिचालन
रेलवे ने शनिवार को भी 2 दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द किया है। इनमें टाटा, रांची, हावड़ा और आद्रा से खुलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। रांची खड़गपुर एक्सप्रेस, धनबाद टाटा नगर धनबाद एक्सप्रेस, खड़गपुर टाटा नगर खड़गपुर स्पेशल ट्रेन, टाटानगर हावड़ा स्टील एक्सप्रेस, हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस, टाटानगर दानापुर एक्सप्रेस, हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस, टाटानगर खड़गपुर स्पेशल, टाटानगर खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल खड़गपुर ट्रेन, झाड़ग्राम पुरुलिया मेमो स्पेशल, आसनसोल टाटा नगर आसनसोल पैसेंजर, आद्रा बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन, आद्रा पुरुलिया आद्रा पैसेंजर ट्रेन, आसनसोल रांची आसनसोल पैसेंजर ट्रेन, बोकारो स्टील सिटी आसनसोल पैसेंजर, चक्रधरपुर गोमो चक्रधरपुर एक्सप्रेस, आद्रा पुरुलिया और झाड़ग्राम धनबाद झाड़ग्राम एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द किया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, the exercise to start train operations started, The movement of Kudmis going on in Khemasholi of Bengal ends, जमशेदपुर न्यूज़, ट्रेन परिचालन चालू करने की कवायद शुरू, बंगाल के खेमाशोली में चल रहा कुड़मियों का आंदोलन खत्म