न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के समय भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज हुआ था। इस मामले में बुधवार को दिनेश कुमार ने जुडीशियल मजिस्ट्रेट प्रथम क्लास की कोर्ट में सरेंडर किया। इस मामले में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई है। बताते हैं कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव के समय भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के प्रचार के लिए काशीडीह में चंद्रबली उद्यान गेट के पास दीवार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ एक बड़ा स्टीकर चिपकाया गया था। इसी मामले में एसडीओ चंदन कुमार के आदेश पर 23 अप्रैल को साल 2019 को मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने दिनेश कुमार के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया था।