न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को एसएसपी प्रभात कुमार ने केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के साथ बैठक की है। इस बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर मंथन हुआ। एसएसपी ने दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को बताया कि किस तरह से प्रशासनिक दिशा निर्देशों का पालन कराया जाना है। यह सभी दिशा निर्देश जनता के हित में हैं। समिति के सदस्यों ने एसएसपी से कहा कि वह उनके साथ है। पूजा के सफल आयोजन में समिति प्रशासन का पूरा सहयोग करेगी। एसएसपी ने पूजा कमेटियों को कई दिशा निर्देश दिए और बताया कि पंडाल गुफा नुमा नहीं बनाना है। वालंटियर के बारे में भी जानकारी दी गई।