न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए जल्द उड़ान शुरू करने की योजना है। उड़ान अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी। यह उड़ान 9 सीटर एयरक्राफ्ट से शुरू की जाएगी। एडीएम विधि व्यवस्था नंदकिशोर लाल और अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा ने सोनारी एयरपोर्ट के प्रतिनिधि अग्निशमन विभाग, यातायात डीएसपी और जेएनएसी के सहायक अभियंता के साथ बैठक की गुरुवार को हुई। इस बैठक में एयरपोर्ट से भुनेश्वर और कोलकाता की उड़ान शुरू करने पर मंथन किया गया। बैठक में एयरपोर्ट की सुरक्षा अग्निशमन व्यवस्था को लेकर जरूरी इंतजाम करने को भी विमर्श किया गया है। गौरतलब है कि 6 साल पहले सोनारी से कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए उड़ान थी। लेकिन घाटे के चलते कंपनी ने उड़ान बंद कर दी थी। फिर से यहां से उड़ान शुरू करने की योजना तैयार हो रही है।