Home > Jamshedpur > गोविंदपुर में समस्याओं का अंबार, ग्रामीणों ने डीसी को दिया 5 सूत्री ज्ञापन, आर्थिक नाकेबंदी की चेतावनी

गोविंदपुर में समस्याओं का अंबार, ग्रामीणों ने डीसी को दिया 5 सूत्री ज्ञापन, आर्थिक नाकेबंदी की चेतावनी

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोविंदपुर में इन दिनों समस्याओं का अंबार है। ग्रामीणों ने गुरुवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस जाकर प्रदर्शन किया और पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समस्याओं के निराकरण की मांग की गई है। कहा गया है कि अगर कंपनियां जन सुविधाओं पर ध्यान नहीं देतीं। तो उनकी आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी। डीसी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि छोटा गोविंदपुर की मुख्य सड़क डिस्पेंसरी रोड से राय मंदिर बस स्टैंड तक जर्जर हो गई है। इस सड़क का निर्माण कराने की मांग की गई है। इसके अलावा, अकेला सिंह के घर से ग्रामीण बैंक तक सड़क जर्जर है। इस सड़क का भी जीर्णोद्धार कराने की मांग की गई है। छोटा गोविंदपुर के लोग साफ सफाई की समस्याओं से जूझ रहे हैं। साफ सफाई का कोई सिस्टम यहां पर नहीं है। इसके चलते, इलाके में गंदगी का अंबार है। छोटा गोविंदपुर में सरकारी पानी की सप्लाई नियमित नहीं है। कभी पानी आता है। कभी नहीं आता। पानी का ट्रीटमेंट भी ठीक से नहीं होता। इसके चलते गंदे जल की सप्लाई हो रही है। इलाके के लोगों की मांग है कि दुर्गा पूजा और छठ पर्व को देखते हुए सड़कों की मरम्मत कराई जाए। 10 दिनों के अंदर विभिन्न कंपनियों के साथ गोविंदपुर के जनप्रतिनिधियों की बैठक कराकर सभी समस्याओं का समाधान कराया जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि गोविंदपुर के आसपास काफी कंपनियां हैं। लेकिन यह कंपनियां इलाके में जन सुविधाओं पर ध्यान नहीं दे रही हैं। इलाके का विकास नहीं हो रहा है। चेतावनी दी गई है कि अगर कंपनियों ने इलाके पर जन सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया तो इनकी आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!