Home > Jamshedpur > काशीडीह के ग्रामीणों ने हेवी व्हीकल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के खिलाफ खोला मोर्चा, साकची में डीसी ऑफिस के सामने प्रदर्शन

काशीडीह के ग्रामीणों ने हेवी व्हीकल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के खिलाफ खोला मोर्चा, साकची में डीसी ऑफिस के सामने प्रदर्शन

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : काशीडीह के ग्रामीणों ने हेवी व्हीकल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। काशीडीह से महिलाओं का एक समूह रितिका सरदार के नेतृत्व में बुधवार को डीसी ऑफिस पहुंचा और डीसी ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। रीतिका सरदार ने कहा कि डीसी विजया जाधव ने उनको बुलाया है। वह डीसी से बात करेंगी। उन्होंने कहा कि उसका काशीडीह गांव में हेवी व्हीकल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर किसी भी कीमत पर नहीं खोलने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन लेकर इस पर यह ट्रेनिंग सेंटर बनाया जा रहा है। आदिवासी की जमीन की लूट लोग कर रहे हैं। रीतिका सरदार ने बताया कि इस मामले में ग्रामसभा हो चुकी है। गांव के लोग नहीं चाहते कि उनके यहां यह सेंटर बने। रीतिका सरदार ने कहा कि उन को समझाने के लिए मंत्री, विधायक, नेता सब लोग आए हैं। कहा जा रहा है कि इससे गांव का विकास होगा। लेकिन ऐसा नहीं है। गांव वाले खेती-बाड़ी कर खा रहे हैं। उनके जमीन पर उनका निवाला छीन कर हेवी व्हीकल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर बनाना ठीक नहीं है। गौरतलब है कि साल 2015 में परिवहन विभाग ने काशीडीह में हेवी व्हीकल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर बनाने का निर्णय लिया था। जमीन भी प्रशासन ने चिन्हित कर दी थी। लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते अब तक यह सेंटर नहीं बन पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि सेंटर पर काम ठप है। लेकिन अधिकारी आना-जाना कर रहे हैं। इसी से ग्रामीण सशंकित हैं। वह चाहते हैं कि इस प्रोजेक्ट को पूरा बंद कर दिया जाए। गौरतलब है कि पूर्वी सिंहभूम में हेवी व्हीकल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर नहीं होने से परिवहन विभाग में भारी वाहन के ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पा रहे हैं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!