इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : कौशांबी जिले में एक प्रधानाध्यापिका द्वारा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। इसके बाद अभिभावकों ने विद्यालय पहुंच कर हंगामा किया। सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर सम्बंधित अधिकारियों से मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है। चायल तहसील क्षेत्र के चरवा द्वितीय प्राथमिक विद्यायल में प्रधानाध्यापिका प्रतिभा मिश्रा स्टेशनरी का सामान लेने बाज़ार जा रही थीं। उन्होंने कक्षा 5 के छात्रों से बाजार साथ चलने के लिए कहा। इस पर छात्रों ने बाज़ार जाने से इनकार कर दिया। साथ ही शिक्षा मित्र और दूसरी अध्यापिकाओं ने भी इसका विरोध किया। इस बात से नाराज़ प्रतिभा मिश्रा छात्रों को क्लास रूम में ही बंद कर बाज़ार चली गईं। ये बात जैसे ही अभिभावकों को पता चली तो वह विद्यालय पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में अभिभावकों का कहना है कि प्रधानाध्यपिका को यहां से तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। नहीं तो वो अपने बच्चों को विद्यालक्ष नही भेजेंगे। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर बीएसए ने एबीएसए को मौके पर भेजा है।
गर्मी से बेहाल हो गए थे छात्र
प्रधानध्यापिका प्रतिभा मिश्रा द्वारा छात्रों को क्लास रूम में बंधक बनाने की वजह से छात्र गर्मी से बेहाल हो गए थे। ग़नीमत रही कि सही समय पर अभिभावकों को इसकी भनक लग गई। उन्होंने विद्यालय पहुंच कर क्लास रूम का ताला खुलवाया। तब जा कर बच्चों ने राहत की सांस ली। इस बात को लेकर प्रतिभा मिश्रा और विद्यालय के दूसरे स्टाफ से भी जमकर नोंकझोंक हुई थी। हालांकि प्रतिभा मिश्रा का कहना है कि उन्होंने छात्रों को इस लिए क्लास रूम में बंद किया था कि बच्चा चोरी की अफवाह फैली हुई है, उसके जाने के बाद यहां कोई अनहोनी न हो, ताला हमने नही बंद किया था। बाद में किसी ने ताला लगा दिया, और इल्ज़ाम हम पर डाल दिया।
क्या बोले बीएसए
इस पूरे प्रकरण में बीएसए प्रकाश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मामला सज्ञान में आया है कि कम्पोजिट विद्यालय चरवा में इस तरह की फ़ोटो वायरल हुई है। जैसे ही ये मामला सज्ञान में आया हमने खंड शिक्षा अधिकारी मूरतगंज को ये जांच दी, खंड शिक्षा अधिकारी मूरतगंज विद्यायल में गए थे। उन्होंने सभी शिक्षक स्टाफ और ग्रामीणों से बात कर जांच की है। अभी रिपोर्ट नही आई है। जैसे ही रिपोर्ट आएगी, अगर ये चीज़े सत्य पाई जाती है तो कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।