न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: उत्पाद विभाग ने पटमदा, बोड़ाम और कमलपुर थाना क्षेत्र में छापामारी कर मंगलवार को बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। इस मामले में उत्पाद विभाग की टीम ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इनको जेल भेज दिया गया है। जेल भेजे गए लोगों में टेल्को थाना क्षेत्र के रामाधीन बागान का रहने वाला वीरेंद्र पासवान और कमलपुर थाना क्षेत्र के बांगुरदा का रहने वाला सुमन कुमार महतो है। उत्पाद विभाग ने होंडा एक्टिवा स्कूटर पर ले जाई जा रही अवैध शराब बरामद की है। धीरेंद्र पासवान स्कूटी से होंडा एक्टिवा स्कूटी पर अवैध शराब लेकर जा रहा था। उसे गिरफ्तार किया गया है और सुमन कुमार महतो को ढाबा पर शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद विभाग ने 180 एमएल की 48 बोतल, पांच बोतल मैकडॉवेल व्हिस्की, 700 एमएल की 5 बोतल इंपीरियल ब्लू, मैकडॉवेल छह बोतल, स्टर्लिंग बी सेवन 5 बोतल, 1 बोतल सिग्नेचर व्हिस्की, ब्लेंडर्स प्राइड 9 बोतल और 6:30 होंडा एक्टिवा स्कूटर भी बरामद की गई है। कुल 24 लीटर विदेशी शराब और 6 लीटर बीयर बरामद हुई है।