न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई नगर परिषद और मानगो नगर निगम शहर को कचरा फ्री सिटी बनाने के लिए अभियान चलाने जा रहा है। इस अभियान को स्वच्छता लीग का नाम दिया गया है। स्वच्छता लीग का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसके तहत शहर के उन स्थानों की सफाई करनी होगी, जहां कचरा है। लीग में भाग लेने वाले लोगों को कचरा वाले स्थान की फोटो लेनी होगी। इसके बाद उसकी सफाई करने के बाद एक फोटो लेनी होगी और वेबसाइट में दोनों फोटो डालनी है। जुगसलाई में स्वच्छता लीग के लिए जुगसलाई जगुआर टीम का गठन किया गया है। यह टीम वीर कुंवर सिंह चौक, श्रुति चौक, बाटा चौक और नई बाजार में सफाई अभियान चलाएगी। जबकि मानगो नगर निगम में छठ घाट इंटकवेल के पास अभियान चलाया जाएगा। मानगो नगर निगम ने मानगो स्वच्छ सेना मानगो का गठन किया है।
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, swachchta-league-will-happen-in-mango-and-jugsalai-jamshedpur-p, जमशेदपुर न्यूज़, जुगसलाई और मानगो में आयोजित की जाएगी स्वच्छता लीग