न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आरपीएफ ने कैरेज कॉलोनी में रेलवे की जमीन पर बने मकान को तोड़ दिया है। यह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गुरुवार को की गई है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कैरिज कॉलोनी में रेलवे की जमीन पर दामू महाली ने घर बना लिया था। इसकी शिकायत रेलवे के उच्च अधिकारियों से हुई थी। लैंड विभाग ने भी जांच के बाद अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया था। गुरुवार को बर्मामाइंस थाना पुलिस और आरपीएफ की मदद से रेलवे के लैंड डिपार्टमेंट ने यह मकान तोड़ दिया है। मकान तोड़ने से पहले वहां मौजूद स्थानीय लोगों की मौजूदगी में घर का सारा सामान बाहर निकाला गया और उसे दामू महाली की बेटी चांदनी महाली के हवाले कर दिया गया। अतिक्रमण हटाने के इस मामले में कैरिज कॉलोनी के नेता राजू मुखी समेत अन्य लोग मौजूद थे।