न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : मानगो के उलीडीह में 18 अगस्त को बैंक आफ इंडिया की शाखा में डकैती और 14 फरवरी को बिष्टुपुर के गजराज मेंशन परिसर में छगनलाल ज्वेलर्स के कर्मचारी से 32 लाख रुपए की लूट की घटना में पुलिस को अहम सुराग लगे हैं। उलीडीह में बैंक डकैती की योजना पटना के बेउर जेल में तैयार की गई थी। धनबाद में मुथूट फाइनेंस में डकैती की योजना बनाने वालों ने ही जमशेदपुर की इन दोनों घटनाओं को अंजाम दिया था। धनबाद में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के लिए जमशेदपुर पुलिस पहुंची थी। पूछताछ में बदमाश आसिफ ने बताया कि बैंक डकैती में उसके गिरोह के राजेश ठाकुर, अमित सिंह, पप्पू सिंह, गुड्डू ऊर्फ प्रोफेसर, मांझी पासवान, सोनू सिंह, मुन्ना माइकल और दो अन्य लोग शामिल थे। घटना को अंजाम देने के बाद यह लोग पश्चिम बंगाल फरार हो गए थे। बैंक डकैती की योजना बेउर जेल में बंद सुबोध सिंह ने तैयार की थी। वह पहले हरियाणा, उत्तराखंड और बंगाल में भी डकैती की घटना को अंजाम दे चुका है। आसिफ ने बिष्टुपुर में हुई 32 लाख रुपए की लूट की घटना को भी अंजाम देने का खुलासा किया और बताया कि उसके साथ रमेश ठाकुर और अमित सिंह उर्फ मैनेजर शामिल था। जमशेदपुर पुलिस की टीम गुरुवार को वापस शहर लौट आई है। अब जमशेदपुर पुलिस इन सभी आरोपियों का रिमांड लेकर इनसे विस्तृत पूछताछ करेगी।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Ulidih BOI Bank robbery hatched in Patna Beur jail, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, धनबाद की डकैती में शामिल आरोपियों ने घटना को दिया था अंजाम, पटना के बेउर जेल में तैयार की गई थी उलीडीह में बैंक डकैती की योजना