न्यूज़ बी रिपोर्टर, नई दिल्ली : मुंबई में गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी हेमंत पवार को गिरफ्तार किया है और उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से उसका रिमांड लिया गया है। उससे पूछताछ की जाएगी। हेमंत पवार के पास गृह मंत्रालय का परिचय पत्र था। वह महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम के आवास के बाहर भी दिखाई दिया था। अमित शाह 2 दिन की मुंबई यात्रा के दौरान सोमवार को लालबागचा के राजा के दर्शन करने गए थे। तभी हेमंत पवार पर गृह मंत्रालय के एक अधिकारी की नजर पड़ी। उसने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत हेमंत पवार को गिरफ्तार कर लिया और उसे गिरगांव कोर्ट के सामने पेश किया गया।