न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना पुलिस ने मोबाइल लूट के आरोपी राजेश मुखी और बाइक की चोरी की कोशिश करने वाले जीशान को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। दोनों आरोपियों को कदमा थाना पुलिस बुधवार को एमजीएम मेडिकल अस्पताल लाई। यहां दोनों की मेडिकल जांच कराई गई। इसके बाद इन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कदमा थाना प्रभारी ने बताया कि बागबेड़ा के कीताडीह स्टेशन के रहने वाले जानू दास का 2 सितंबर को रोहित मुखी और एक अन्य ने मोबाइल लूट लिया था। इस मामले में 6 सितंबर को कदमा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस ने कदमा की हरिजन बस्ती के रहने वाले रोहित मुखी को गिरफ्तार किया। दूसरी तरफ कदमा के गणेश पूजा मैदान से सीतारामडेरा के कल्याण नगर के रहने वाले राहुल कुमार की बाइक चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए मानगो के आजाद नगर के मैनेजर खान फ्लैट के रहने वाले जीशान खान को पुलिस ने जेल भेजा है।